रक्षा मंत्री पहुंचे बीटीएसएस अधिकारी श्री अरविंद ओझा के घर

 भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं श्री अरविंद भाई ओझा



कैलाश मानसरोवर और तिब्बत की आजादी को लेकर हुई वार्ता

गाजियाबाद।

उत्तर प्रदेश के प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह कल गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर में थे। वहां वह भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रसिद्ध हनुमान कथा मर्मज्ञ श्री अरविंद भाई ओझा के घर गए। वहां उनसे मुलाकात की और उनके घर सूक्ष्म जलपान लिया। इस दौरान श्री अरविंद ओझा से उनकी  कई राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई जिनमें तिब्बत और कैलाश को लेकर उन्होंने खास चर्चा रही। 

श्री अरविंद ओझा ने रक्षा मंत्री को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया

इससे पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने मोदी कॉलोनी में घर-घर जाकर वोट मांगे और भाजपा को जिताने का आह्वान किया

इस दौरान बागपत सांसद श्री सत्यपाल सिंह  व राज्यसभा सांसद श्रीमती कांता कर्दम तथा मोदीनगर विधायक श्रीमती डा0 मंजू सिवाच उनके साथ रहीं।