मेरठ । शाश्वत पूजा चैनल के माध्यम से धर्म के प्रति आस्था तथा मोटिवेशनल कहानियों के माध्यम से समाज को प्रेरित करने वाली अवि मान को आज साहित्य लोक द्वारा हिन्दी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। ग़ौरतलब है कि अवि मान उपरोक्त यूट्यूब चैनल के अलावा भारत तिब्बत समन्वय संघ, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश पंजीकृत सहित कई संगठनों के यूट्यूब चैनल में अपनी आवाज का जादू बिखेरती है।
अवि मान दुर्गवाडी गर्ल्स इंटर कालेज की होनहार छात्राओं में एक है। दुर्गावाडी गर्ल्स इंटर कालेज में कक्षा दस में हिंदी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर साहित्य
लोक द्वारा सम्मानित किया गया।