साइलेंट हार्ट अटैक आने से पहले भी दिखने लगते हैं ये खास लक्षण
-🥀सीने में दबाव
अगर आपकी आर्टरी में ब्लॉकेज है तो आप सीने में दबाव महसूस करेंगे। सीने में दर्द या प्रेशर महसूस हो सकता है। अगर ऐसा कोई लक्षण है तो आपको तुंरत किसी की सहायता लेकर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
-🌺बांह में दर्द
सीने में तेज दर्द उठना और धीरे-धीरे पूरे बांह में दर्द फैलना हार्ट अटैक का लक्षण है। हालांकि, कई बार सीने में दर्द न होकर सिर्फ बांह में दर्द होता है। इसे भी नज़रअंदाज़ ना करें
🌺-अचानक कमजोरी
अगर आपको अचानक चक्कर आने लगे या आप इतनी कमजोरी महसूस करें कि, ठीक से खड़े हो पाना भी संभव नहीं हो पा रहा हो तो, ऐसी स्थिति में आसपास के लोगों को सूचित करके डॉक्टर से परामर्श करें।
-🌼जबड़े में दर्द
अकसर, जबड़े में या गले में ठंड और सेंसिटिविटी के कारण दर्द होता है। लेकिन, अगर सीने के बीच में दर्द हो और बढ़ता हुआ जबड़े तक पहुंच जाए तो यह हार्ट अटैक का लक्षण है।
-,🌺पैरों और एड़ियों में सूजन
पैरों में सूजन भी दिल से जुड़ी किसी समस्या का संकेत हो सकता है। वैसे तो आमतौर पर पैरों में सूजन ज्यादा थकान के कारण हो सकती है, लेकिन इसके अलावा ये लीवर से जुड़ी समस्या या हार्ट तक ठीक से ब्लड पंप न होने के कारण भी हो सकता है। हार्ट फेलिअर से पहले किडनी भी कमजोर होने लगती है जिसकी वजह से पैरों में सूजन होती है।