🍃 *आरोग्य:-*
*पेट के कीड़े नष्ट करने के कुछ सरल उपाय:-*
1. अनार के छिलकों को सुखाकर चूर्ण बना लें। यह चूर्ण दिन में तीन बार एक-एक चम्मच लें, इससे पेट के कीड़े नष्ट हो जाते हैं।
2. टमाटर को काटकर, उसमें सेंधा नमक और कालीमिर्च का चूर्ण मिलाकर सेवन करें। इस प्रयोग से पेट के कीड़े मरकर गुदामार्ग से बाहर निकल जाते हैं।
3. लहसुन की चटनी बनाकर उसमें थोड़ा-सा सेंधा नमक मिलाकर सुबह- शाम खाने से पेट के कीड़े नष्ट होते हैं।