नई दिल्ली: दिल्ली में आज 70 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल का ट्वीट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. केजरीवाल ने इस ट्वीट में महिला वोटरों से कहा है कि वह पुरुषों से जरूर चर्चा करें कि आज किसे वोट देना है.
वोटिंग शुरू होते ही केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'सभी महिलाओं से ख़ास अपील - जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है. आप सभी महिलायें वोट डालने ज़रूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें. पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा' उनके इस ट्वीट के बाद बड़ी संख्या में लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एडवोकेट केशव नागल (@AdvNagal) ने लिखा 'आप यह कहना चाह रहे हो की महिला को नहीं पता कि वोट किसे डालना है. वो अपना सारा काम अपने पति से पुछ कर करें'।
वहीं काजल सिंह ने लिखा, 'महिलाओं ने तय कर लिया है, निर्भया के दोषी को सिलाई मशीन और 10 हजार रुपए देने वाले को वोट नहीं देंगे'