देहरादून। केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सहयोग से उत्तराखंड में 12 से 16 फरवरी तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आरोग्य मेले में दवाईयों पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। मेले में आयुर्वेद, होम्योपैथिक, यूनानी चिकित्सा में देश भर से आने वाले विशेषज्ञों का परामर्श निशुल्क मिलेगा।
आयुष विभाग ने परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय आरोग्य मेले की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार को आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने परेड ग्राउंड पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। पांच दिवसीय इस मेले में आयुर्वेद, होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति पर आयुष मंत्रायल की ओर से नौ और प्रदेश सरकार की ओर से 12 स्टॉल लगाए जाएंगे।