आगरा । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगरा आगमन पर उनकी सुरक्षा और स्वागत के लिए अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी चलते खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आगरा आए। उन्होंने ट्रंप की सुरक्षा और स्वागत के लिए की जा रहीं तैयारियां का जायजा लिया।
ताज के पूर्वी गेट के पास गाड़ी से उतरते ही गोल्फ कार्ट में बैठने जाते समय मुख्यमंत्री ने मुंह पर हाथ रख लिया। वो बदबू से परेशान हो उठे थे। उन्होंने डीएम और कमिश्नर से पूछा कि बदबू कहां से आ रही है। महापौर नवीन जैन ने बताया कि यहां नाला है, यह उसकी बदबू है।
मुख्यमंत्री योगी ताजमहल में रॉयल गेट तक गए। पूर्वी गेट से ठीक पहले लाइटों पर पान की पीक देखकर नाराज हुए। इसके बाद वापसी में धूल उड़ती मिली तो नाराजगी जाहिर की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ सांसद एसपी सिंह बघेल, राजकुमार चाहर, महापौर नवीन जैन, राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह सहित आला अधिकारी रहे।