प्रयागराज
आईआरसीटीसी की तीसरी कॉर्पोरेट ट्रेन वाराणसी और इंदौर के बीच चलेगी और इसे काशी महाकाल एक्सप्रेस नाम दिया गया है। ट्रेन का शुभारम्भ 16 फरवरी को वाराणसी से किया जाएगा तथा 20 फरवरी से इसका नियमित संचालन किया जायेएगा। इससे पहले आईआरसीटीसी लखनऊ-नई दिल्ली- तेजस और अहमदाबाद-मुंबई तेजस का संचालन कर रहा है।
काशी महाकाल सुपरफास्ट वातानुकूलित ट्रेन होगी जिसमें स्लीपर क्लास की सुविधा उपलब्ध होगी। यह ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंगों- ओंकारेश्वर (इंदौर के पास), महाकालेश्वर (उज्जैन) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) को जोड़ेगी। ट्रेन सप्ताह में तीन दिन वाराणसी और इंदौर के बीच उज्जैन, संत हीरानगर (भोपाल), बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ / प्रयागराज और सुल्तानपुर के मध्य संचालित होगी।
इस ट्रेन में यात्रियों को शाकाहारी भोजन,ऑन-बोर्ड बेडरोल और हाउसकीपिंग सेवाएं तो मिलेंगी ही,ट्रेन में यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री को यात्रा के दौरान 10 लाख रुपये का कम्प्लीमेंट्री यात्रा बीमा भी दिया जाएगा। तेजस एक्सप्रेस की तर्ज पर यह ट्रेन भी विशेष रूप से आई आर सी टी सी की वेबसाइट www.irctc.co.in और इसके मोबाइल ऐप Irctc Rail Connect ’पर उपलब्ध होगी। यात्री आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंटों और ऑनलाइन ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से भी अपने टिकट बुक करवा सकेंगे।