आगरा। अमेरिका की एडवांस टीम और आगरा पुलिस के अफसरों के बीच तालमेल के लिए बुधवार या बृहस्पतिवार को बैठक हो सकती है। आगरा पुलिस ने सुरक्षा का ब्लू प्रिंट अमेरिका के अफसरों के साथ साझा किया है। अमेरिका के अफसरों ने यह जानकारी दे दी है कि ट्रंप की सुरक्षा का पहला घेरा उनका ही होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कार ‘द बीस्ट’ विशेष विमान से आगरा पहुंच गई है। ट्रंप इसी कार से खेरिया एयरपोर्ट से ताज का दीदार करने के लिए जाएंगे। यह कार बम, केमिकल, न्यूक्लियर अटैक प्रूफ है। इस कार का हर हिस्सा खास है, जो जरूरत और समय के अनुसार अपनी भूमिका निभाता है। यह कार कम से कम 14 कारों के काफिले की बीचोंबीच चलती है। अमेरिकी अफसरों की गाड़ियां भी मालवाहक विमान से आगरा लाई गई हैं।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एयर फोर्स वन विमान से आएंगे। उनके साथ दो और विमान आएंगे। इनमें अमेरिकी सुरक्षा के अधिकारी होंगे। ट्रंप के आने से पहले ही खेरिया से ताजमहल का पूरा रूट अमेरिका का बम डिस्पोजल स्क्वैड स्कैन करेगा।
अमेरिकी और भारतीय खुफिया एजेंसियों के जासूस पूरे शहर में फैल गए हैं। कई जगह स्पाई कैमरे भी लगाए गए हैं। अमेरिकी खुफिया एजेंसी का एक दल सोमवार की रात आगरा आया था। यह वापस नहीं गया है। दिल्ली से भी खुफिया एजेंसियों की टीमें आई थीं। यह भी शहर में ही है।