दिल्ली: 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट की पहली बैठक में महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, विहिप नेता चंपत राय को ट्रस्ट का महामंत्री बनाया गया है. नृपेंद्र मिश्र को निर्माण समिति का चेयरमैन और गोविंद देव गिरि को ट्रस्ट का कोषाध्यक्ष नामित किया गया है. बता दें कि नृपेंद्र मिश्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव रह चुके हैं. ट्रस्ट की पहली बैठक में मंदिर निर्माण की तारीख को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. जानकारी के मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कब शुरू होगा, इस सवाल का जवाब 15 दिन बाद मिलेगा. जब अयोध्या में एक बार फिर ट्रस्ट के पदाधिकारी जुटेंगे.
'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाए जाने पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए नृत्यगोपाल दास ने कहा, ''लोगों की भावना की कदर की जाएगी, जल्द से जल्द मंदिर का निर्माण होगा.'' साथ उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राम मंदिर का मॉडल वही रहेगा, लेकिन उसे ऊंचा और चौड़ा करने के लिए प्रारूप में थोड़ा बदलाव किया जाएगा.
वहीं, मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपालदास को ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाए जाने पर अयोध्या में खुशी की लहर है. संतों ने भगवान पर पुष्प वर्षा कर आभार जताया.