शामली । कैराना के तहसीलदार रणवीर सिंह को निलंबित कर दिया है। डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि बदायूं में पूर्व में तैनाती के दौरान उन पर जमीन संबंधी मामले में जांच के बाद यह कार्रवाई शासन स्तर से की गई है। शासन के निर्देश पर तहसीलदार रणवीर सिंह को निलंबन आदेश रिसीव करा दिया गया है। उनके स्थान पर न्यायिक तहसीलदार प्रवीण कुमार को कैराना तहसील का चार्ज दिया गया है।बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर उन्हें सस्पेंड किया गया है। निलंबित किए गए तहसीलदार पर पांच करोड़ के गबन का गंभीर आरोप लगा है।