नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और कई मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखते हैं. अब उनका एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें वह शायरी करते नजर आ रहे हैं. अनुपम ने ट्वीट करते हुए लिखा- झूठ इसलिए बिक जाता है, क्योंकि सच को खरीदने की, सबकी औकात नहीं होती. इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि लहरों को खामोश देखकर, ये ना समझना कि समंदर में रवानी नहीं है, हम जब भी उठेंगे, तूफान बनकर उठेंगे, बस उठने की अभी, ठानी नहीं है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इस ट्वीट पर कमेंट करने वाले समझ गए हैं कि ये देश के माहौल पर कटाक्ष है.