मुंबई के आजाद मैदान पर देशद्रोह के नारे बर्दाश्त नहीं, नारे लगाने वालों पर दर्ज हो मुकदमा- देवेंद्र फडणवीस

नई दिल्लीः महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आजाद मैदान में 'शरजील के सपनों' को पूरा करने वाले कथित नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि शरजील के समर्थन में रैली करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार की जाए. मुंबई के आजाद मैदान में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ रैली आयोजित की गई थी. इस रैली को आजादी मार्च नाम दिया गया था.


मुंबई में मार्च के दौरान शरजील के समर्थन में नारेबाजी हुई. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ. वीडियो में कुछ लोग "शरजील तेरे सपनों को मंजिल तक पहुंचाएंगे" के नारे लगा रहे हैं.





वीडियो को ट्वीट करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि महाराष्ट्र की धरती और मुंबई के धरती पर शरजील इमाम जैसे देशद्रोही और देश को तोड़ने वाले के समर्थन में और उसके सपनों को पूरा करने के नारे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस मसले पर शिवसेना एनसीपी कांग्रेस सरकार को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए




देवेंद्र फडणवीस ने कहा किस शरजील इमाम ने अपने भाषण में कहा था कि वह 500000 लोगों को इकट्ठा करके चिकन नेक पर कब्जा कर लेंगे. उन्होंने कहा था कि आसानी से पूरे नॉर्थईस्ट को भारत से काट देंगे.


इसके बाद शरजील इमाम पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था. अब शरजील के समर्थन में और उसके सपनों को पूरा करने के नारे लगाना बीजेपी को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है. बीजेपी मांग करती है कि ऐसे लोगों पर तुरंत देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए.


देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना के प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ताना देते हुए कहा कि अगर शिवसेना सरकार में नहीं होती और एनसीपी कांग्रेस के साथ सरकार नहीं बनाई होती तब भी क्या वे ऐसे देशद्रोही नारे मुंबई की धरती पर बर्दाश्त करते. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को आगे आकर इस मामले में मुकदमा दर्ज करना चाहिए.