महाशिवरात्रिः संगम में पुण्य की आखिरी डुबकी के लिए पहुंचने लगे श्रद्धालु, 60 वर्ष बाद अद्भुत संयोग

 प्रयागराज। माघ मेला के आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु संगम पहुंचने लगे हैं। हालांकि चतुर्दशी तिथि शुक्रवार की शाम 5:22 बजे लगेगी, लेकिन इससे पहले सूर्योदय के साथ ही स्नान आरंभ हो जाएगा। इस बार दर्जन भर घाटों पर महाशिवरात्रि स्नान के प्रबंध किए गए हैं। माघ मेला प्रशासन ने 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के इस पर्व पर डुबकी लगाने का अनुमान व्यक्त किया है। 


महाशिवरात्रि पर संगम में डुबकी शुक्रवार की सुबह से ही लगने लगेगी। इसके संगम नोज से लेकर दारागंज समेत 10 घाटों पर स्नान की व्यवस्था की गई है। इन स्नान घाटों पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। साथ ही भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान भी लगाए गए हैं। संगम नोज समेत अन्य घाटों की मरम्मत कराने के साथ ही सर्क्युलेटिंग एरिया को भी खाली करा दिया गया है। आखिरी स्नान पर्व के मद्देनजर पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करा दी गई है। पीडब्ल्यूडी की ओर से गंगा पर बने सभी पांच पांटून पुलों और चकर्ड प्लेट मार्गों की मरम्मत कराने के साथ ही बिजली, पानी और सफाई के इंतजाम दुरुस्त कराए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।