लखनऊ में विश्व देखेगा भारतीय सेना का शौर्य, एशिया का सबसे बड़ा हथियारों का मेला

लखनऊ। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा हथियारों का मेला लगा हैं। मेले के आगाज को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को 11वीं डिफेंस एक्सपो का आगाज करेंगे। लखनऊ में पूरा विश्व भारतीय सेना का शौर्य देखेगा और नवाबों की राजधानी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। एक्सपो शुरुआती तीन दिन यानी पांच से सात फरवरी तक आमंत्रित लोगों के लिए खुला रहेगा, जबकि अंतिम दो दिन यानी आठ व नौ को इसे आम जनता के लिए खोला जाएगा।


प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ आने का संशोधित प्लान भेजा है। पहले प्रधानमंत्री को बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे आने का कार्यक्रम प्रस्तावित था और दस बजे उद्घाटन कार्यक्रम प्रस्तावित था। सोमवार देर रात प्रधानमंत्री कार्यालय से संशोधित कार्यक्रम जारी हुआ है। इसके मुताबिक अब प्रधानमंत्री दोपहर एक बजे लखनऊ आएंगे। इस बारे में मंडलायुक्त मुकेश मेश्रम ने खबर की पुष्टि कर दी। उन्होंने कहा कि संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक तैयारी की जाएगी।


लखनऊ में आवास विकास विभाग के प्रांगण वृंदावन में एशिया का सबसे बड़ा हथियारों का मेला लगा है। भारत में बने हथियार 70 से अधिक देशों के रक्षा विभाग को अपनी ओर आकर्षित करने को तैयार है। इस मेला में भारत में बने धनुष तोप से तेजस जेट तक देश का गौरव बढ़ाएंगे। वायुसेना एक्सपो के दौरान 82 तेजस मार्क-1 ए की डील भी करने जा रही है।


डिफेंस एक्सपो में स्वदेशी हथियार की धूम है। इस दौरान देश के कई बड़े रक्षा उत्पाद भी नजर आएंगे। इसके साथ ही इसमें दुनिया भर की दिग्गज कंपनियां अपनी सैन्य तकनीक का प्रदर्शन करके भारतीय सेनाओं को खरीद के लिए रिझाने की कोशिश करेंगीं। इस दौरान भारत भी पीछे नहीं रहेगा और डीआरडीओ सहित देश के लिए रक्षा उत्पाद बनाने और रिसर्च करने वाली एजेंसियां और कंपनियां स्वदेशी का गौरव बढ़ाते हुए अपने हथियार प्रदर्शित करेंगी।