चंडीगढ़ । पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर गुरुद्वारा साहिब जाने के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच कॉरिडोर का निर्माण बड़ी धूमधाम से हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में करतारपुर कॉरिडोर का शुभारंभ किया तो पाकिस्तान में पीएम इमरान खान ने इसका आगाज किया। लेकिन, अब वहां जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार कमी आ रही है। प्रतिदिन 5000 श्रद्धालुओं के जाने की मंजूरी है, लेकिन औसतन 500 श्रद्धालु भी कॉरिडोर से नहीं जा रहे। इस बारे में चितिंत केंद्र और पंजाब सरकार नए कदम उठा सकती है। इसके लिए विचार को चंडीगढ़ में 28 फरवरी को उच्चस्तरीय बैठक होगी।