कांग्रेस के सीनियर नेता जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर द्विवेदी ने बीजेपी की सदस्यता ली



नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस के सीनियर नेता जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर द्विवेदी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. बीजेपी में शामिल होने के बाद समीर द्विवेदी ने कहा कि वह पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल हुए हैं. समीर ने कहा कि उन्होंने बीजेपी को इसलिए चुना क्योंकि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों से बेहद प्रेरित थे.


वहीं इस पर जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि उनका बेटा कभी राजनीति में नहीं रहा. उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है. अगर उसने बीजेपी ज्वाइन किया है तो वो उसका अपना फैसला है. दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.





लगता है कि जनर्दान द्विवेदी और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. जब लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया तो जनार्दन द्विवेदी ने इस पर सवाल उठाए थे और पार्टी के फैसलों को कठघरे में खड़ा किया था. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी को पद छोड़ने से पहले नए अध्यक्ष के चयन के लिए कोई व्यवस्था करनी चाहिए थी.




इतना ही नहीं पिछले साल सवर्णों को आरक्षण देने को लेकर जनर्दान द्विवेदी ने कहा था कि उन्होंने आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग की. तब कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात से किनारा कर लिया. बाद में जब मोदी सरकार ने 10% आरक्षण लेकर आई तो सारी पार्टियां मौन हो गई. इतना ही नहीं पिछले साल दिसंबर में जनार्दन द्विवेदी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच भी साझा किया था.


बता दें कि जनार्दन द्विवेदी काफी समय तक कांग्रेस महासचिव रहे हैं. उनकी गिनती सोनिया गांधी के करीबी नेताओं में होती रही है. जनार्दन द्विवेदी ने कई कांग्रेस अध्यक्षों इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव और सोनिया गांधी के साथ मिलकर काम किया है. हालांकि राहुल गांधी ने जनार्दन द्विवेदी को तरजीह नहीं दी और किनारा कर दिया.


 





 




  •