जम्मू। प्रदेश में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा 24 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। यह आदेश गृह विभाग की ओर से जारी किया गया। इसके साथ ही वेबसाइट की व्हाइट लिस्ट की संख्या बढ़ाकर 1485 कर दी गई है। इन वेबसाइट को उपभोक्ता एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ ही वीपीएन के जरिये सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी।
गृह विभाग के प्रमुख सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यह संज्ञान में आया है कि वीपीएन के जरिये सोशल मीडिया का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों और सरकारी आदेशों की अवहेलना में किया जा रहा है। पिछले सप्ताह अफवाहें फैला कर शांति भंग करने की कोशिशें की गईं, जिसकी वजह से कुछ समय के लिए मोबाइल इंटरनेट को बंद करना पड़ा।
वहीं, कश्मीर में एयरटेल, जियो और अन्य कंपनियों ने वीपीएन को ब्लाक करने के लिए फायरवाल इंस्टाल कर दिया है। 2जी बहाल होने के साथ ही घाटी में लोगों ने वीपीएन डाउनलोड कर व्हाट्सएप, यूट्यूब, फेसबुक चलाना शुरू कर दिया था। ज्ञात हो कि डीजीपी ने भी प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि आतंकियों की ओर से वीपीएन का इस्तेमाल किया जा रहा है।