जम्मू कश्मीर की लेडी सिंघमः आतंकियों पर टूट पड़ीं संतो देवी, दो को किया ढेर, तीसरे को जिंदा दबोचा

 जम्मू। श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र लावेपुरा में बुधवार को आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन की सेकेंड इंचार्ज संतो देवी दहशतगर्दों पर लेडी सिंघम बनकर टूट पडीं। उनके नेतृत्व में टीम ने दो आतंकियों को मार गिराया जबकि तीसरे को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। जबकि सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया।


श्रीनगर से करीब 17 किलोमीटर दूर स्थित घटना स्थल पर मौजूद इस जांबाज महिला अधिकारी संतो देवी ने  बताया कि यहां पर हमारी 73 बटालियन का नाका था। हमें इनपुट थे कि कुछ आतंकी बारामुला से इधर घुस सकते हैं। नाके पर एक स्कूटी पर तीन लोग बिना हेलमेट के आते दिखे, उन्हें जब रोका गया तो फायरिंग शुरू कर दी। इसमें हमारा एक जवान रमेश रंजन सिर में गोली लगने के चलते शहीद हो गया।