नई दिल्ली। लोकसभा में शुक्रवार को उस समय हंगामेदार स्थिति बन गयी जब स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक विवादास्पद बयान की आलोचना करते हुए उसे ‘अजीबोगरीब’ करार दिया। इस पर कांग्रेस के एक सदस्य के मंत्री के पास आकर विरोध दर्ज कराने के तरीके को सरकार ने अत्यंत निंदनीय करार दिया। इस मुद्दे पर हंगामे के कारण सदन की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे फिर शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी।
सदन में प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राहुल गांधी को चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना से संबंधित उनका पूरक प्रश्न पूछने को कहा। इसका जवाब देने के लिए जब हर्षवर्धन खड़े हुए तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के प्रश्न का उत्तर देने से पहले वह प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस नेता की एक टिप्पणी पर बयान देना चाहेंगे जिसमें उन्होंने कहा था, ‘छह महीने बाद देश के युवा प्रधानमंत्री को डंडे मारेंगे।’’ स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘ राहुल गांधी के पिता भी देश के प्रधानमंत्री थे। और हमारी पार्टी के नेताओं ने बदतर स्थिति में भी उनके राजीव गांधी खिलाफ ऐसे अजीबोगरीब व्यक्तिगत बयान कभी नहीं दिये। पूरे सदन को स्पष्ट शब्दों में प्रधानमंत्री के खिलाफ गांधी के शब्दों की कड़ी निंदा करनी चाहिए।’
इसी दौरान कांग्रेस के सदस्य जोरदार तरीके से विरोध दर्ज कराने लगे और पार्टी सदस्य मणिकम टैगोर सत्ता पक्ष की अग्रिम पंक्ति के पास पहुंच गए और दूसरी पंक्ति में जवाब दे रहे हर्षवर्धन के ठीक सामने पहुंचकर आक्रामक अंदाज में उन्हें हाथ दिखाने लगे।
इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष को स्वास्थ्य मंत्री को कुछ टोकते सुना गया। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री एक पर्चा पढ़कर बयान देते रहे।
इस दौरान उत्तर प्रदेश से भाजपा सदस्य ब्रजभूषण शरण सिंह आगे की तरफ आ गए और टैगोर को पकड़कर पीछे की ओर ले गये। दोनों सदस्यों के बीच कुछ पल की कहासुनी भी देखी गयी।
हालांकि बीच-बचाव के लिए महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई मंत्री और भाजपा सदस्य आगे की तरफ पहुंच गये। केरल से कांग्रेस सदस्य हिबी इडेन को भी बीच-बचाव का प्रयास करते हुए देखा गया।
पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर माफी मांगे राहुल
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। हर्षवर्धन ने हिंदी में ट्वीट किया, पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए राहुल गांधी जी को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। प्रश्नकाल के दौरान राहुल के सवाल का जवाब देने से पहले मेरे लिए यह जरूरी था कि मैं उनसे उनकी करनी के लिए पश्चाताप करने का आग्रह करूं।’
शुक्रवार सुबह प्रश्नकाल के दौरान वर्धन ने राहुल की “ युवा, मोदी को लाठी से पीटेंगे” टिप्पणी की निंदा की जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। दिल्ली विधानसभा चुनावों में एक रैली के दौरान राहुल ने कथित तौर पर कहा था कि ‘युवा नौकरियों की कमी को लेकर मोदी को लाठी से पीटेंगे’।