गोवा में ट्रेनिंग के दौरान मिग 29k हुआ क्रैश, जांच के दिए गए आदेश

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना का मिग विमान रविवार को गोवा में एक रूटीन ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. मिग-29k विमान रविवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर गोवा के एक तट पर रूटीन ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हुआ. गनीमत रही की पायलट को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा. घटना के बाद इंडियन नेवी के अधिकारियों  ने जांच के आदेश दे दिए  हैं।


बता दें कि नवंबर 2019 में भी गोवा के एक गांव के बाहर एक और मिग 29k दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. मात्र तीन महीनों के बाद ही ये एक और दुर्घटना सामने आई है. पिछले साल 16 नवंबर को मिग 29k गोवा में एक गांव के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. गोवा की राजधानी पणजी से 15 किमी दूर एक चट्टान से ये विमान टकरा गया था. पायलट अपनी समझदारी दिखाते हुए विमान को आबादी वाले क्षेत्र दूर ले गए था. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. इस दौरान भी गनीमत रही की पायलट को कुछ नहीं हुआ.


एक और मिग-29k विमान जनवरी 2018 में गोवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान रनवे से दूर चला गया और आईएनएस हम्सा बेस के अंदर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रेनी पायलट को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. इस दौरान विमान में आग लगने के कारण गोवा हवाई अड्डे पर अन्य फ्लाइट्स पर इस का प्रभाव पड़ा.