द्राक्ष कल्प और आम कल्प क्या होता है


*द्राक्ष कल्प और आम कल्प क्या होता है?*


 



द्राक्ष कल्प हो या कोई भी अन्य फल आपका प्रादेशिक और ऋतु के हिसाब से हो उसे ही आपका दोपहर शाम या पूरे दिन मे भूख प्यास के हिसाब से लेना है, आपके इच्छा शक्ति या मनोबल के मुताबिक एक हफ्ते से लेके 2 महीने तक का एक प्रकार का फ्रूट खाने का या उसका ज्यूस पीने का  संकल्प लेना होता है जिसे मोनो फ्रूट diet या उपवास भी बोलते हैं, जिससे detoxification यानी शरीर की सफ़ाई तेजी से होती है, कुदरत ने हर ऋतु और प्रदेश के हिसाब से कोई ना कोई लोकल फ्रूट दिया हुआ है जिसका कोई न कोई प्रयोजन होता है बिना अर्थ कुदरत मे कुछ भी नहीं होता है जिससे सफ़ाई और साथ भरपूर पोषण मिलता है जिससे कोई भी रोग हो बहुत ही जल्द राहत मिलती है यही तो कारण है कि दस दिन की शीबीर ऋतु के हिसाब से द्राक्ष, आम या ऑरेंज कल्प मे कुछ लोग को जोली मे लाया गया हो वो दस दिन बाद खुद के पैरों पर चलकर जाते हैं इतना फायदा होता है क्यूंकि दस दिन तक सिर्फ एक ही प्रकार का फ्रूट खाने से पाचन बहुत आसान हो जाता है जिससे जीवनी शक्ति /vital power /chi power का बचाव होता है जो शरीर की सफ़ाई और मरम्मत मे लग जाती है, बहुत सारे लोगों का अनुभव हैं जैसे कि तीन महीने सिर्फ़ ऑरेंज और एप्पल पर रहकर आंतों का कैंसर गया है तो किसी का डेढ़ महीने तक सिर्फ़ द्राक्ष कल्प करने से ब्लड कैंसर गया है यहा बता दु की साथ मे एनीमा लेना भी जरूरी होता है ।