लखनऊ। पांच फरवरी से शुरू हुए डिफेंस एक्सपो का शनिवार को समापन हो गया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के शुक्रवार को बंधन कार्यक्रम में दिए गए भाषण के अनुसार, एक्सपो बेहद सफल रहा।
शुक्रवार को देशभर में रक्षा क्षेत्र के लिए 200 एमओयू साइन हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक्सपो के बाद देश में करीब 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा। जिससे तीन लाख से ज्यादा युवाओं के लिए नौकरी व रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं।