दिल्ली में आज PM मोदी की दूसरी रैली, द्वारका में BJP प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंचने जा रहा है. दिल्ली की तीनों प्रमुख पार्टियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी फेहरिस्त में आज बीजेपी के सबसे बड़े नेता की दूसरी चुनावी रैली होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के द्वारका में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी की रैली द्वारका के डीडीए ग्राउंड पर दोपहर 03.30 बजे से होने जा रही है. 


इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में चुनावी रैली को संबोधित किया था.