बिजनौर। उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले की चीनी मिलों पर किसानों का बकाया बढ़ता जा रहा है। मिलों पर चालू पेराई सत्र में 545 करोड़ रुपए अब भी बकाया है। बिजनौर चीनी मिल ने चालू पेराई सत्र में एक भी रुपए का भी भुगतान नहीं किया है। जिले की छह चीनी मिलों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
जिले के साढ़े तीन लाख किसान गन्ने की खेती करते हैं। जिले में नौ चीनी मिलों को किसान गन्ना आपूर्ति करते हैं। नियमानुसार मिल को गन्ना देने पर किसान के खाते में 14 दिन के अंदर गन्ना भुगतान आ जाना चाहिए। लेकिन जिले की चीनी मिल इसका पालन नहीं कर रही हैं। वेव ग्रुप की बिजनौर चीनी मिल ने तो पिछले पेराई सत्र का भुगतान अब तक नहीं किया है और चालू पेराई सत्र में भी फूटी कौड़ी का भुगतान नहीं किया है। चांदपुर चीनी मिल ने भी कुछ दिन पहले ही पिछले साल का भुगतान किया था। चांदपुर, बिजनौर व बिलाई पर भुगतान लटकने से किसान परेशान परेशान हैं। गन्ना विभाग ने धामपुर, स्योहारा, बिलाई, बरकातपुर, बिजनौर व चांदपुर चीनी मिलों को नोटिस जारी किए हैं। मिल के अफसरों को जल्द जल्द भुगतान करने को कहा गया है।
चीनी मिल बकाया
धामपुर 57
स्योहारा 65
बिलाई 185
बहादरपुर 6
बरकातपुर 94
बुंदकी 6
चांदपुर 73
बिजनौर 46
नजीबाबाद 13
कुल बकाया 545
नोट:आंकड़े गन्ना विभाग से लिए गए हैं और करोड़ों में है।