ग्वालियर. डबरा ब्लॉक प्रमुख भीम आर्मी परवेन्दर सिंह चोरी गाडि़यां खरीद और बेच रहा था इस बात का खुलासा ठाठीपुर थाने की टीआई शैलेन्द्र भार्गव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए चोरों से 11 गाडि़यां बरामद की गयी और कई गाडि़यां मिलना शेष हैं। ठाठीपुर थाना पुलिस बल ने 8 लोगों को 11 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया हैं।
नयी गाड़ी का इंजन पुरानी गाडी में लगाया
चोर भी है और मैकेनिक है गफूर है गाड़ी चोरी भी करता है पुलिस को पूछताछ में चला है कि मैकेनिक गफूर ने मलखान सिंह प्रजापति की गाडी में चोरी का इंजन लगा दिया है इस मामले में पुलिस ने मलखान सिंह प्रजापति को सरकारी गवाह बनाया गया हैं।
भीड़ भरे बाजार से चुराते थे मोटरसाईकिल
टीआई शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि चोर गैंग का मास्टरमाइंड मनीष बताया है यह लोग भीड़ भरे इलाके से जैसे कि शादी समारोह, कोचिंग, कलारी और भीड़ भरे बाजारों से यह लोग गाड़ी की रैकी गाड़ी उठाते थे । अरबिद अपनी गाड़ी चोरों को बैठाकर ले जाता था और गाड़ी चोरी भाग जाते थे चोरी की गाड़ी का लेजाकर भूसे में छिपा देते थे और जैसे ही ग्राहक मिल जाता था गाड़ी को निकाल कर भेज देते थे। गाड़ी बिकने पर मनीष अपने साथियों को 2 से 3 हजार रूपये मेहनताना देता था। अरबिंद जो भीम आर्मी ब्लाक प्रमुख परविन्दर घोरपड़े की साली से शादी तय हुई थी लेकिन जैसे ही पता चला कि अरबिंद चोर है तो यह संबंध टूट गया।
चोरी की गाडि़यां
4 मोटर साईकिल ठाठीपुर इलाके, 1 मोटरसाईकिल पड़ाव और 5 मोटरसाईकिलों चोरी किया गया था । अभी 5 मोटर साईकिल फरयादियों की तलाश जारी हैं। रविकुमार मौर्य भिण्ड, प्रशांत गुप्ता जगदम्बा कॉलोनी डबरा, लोकेन्द्र जाटव हुरावली, ग्वालियर, अरबिंद सिंह जाटव हुरावली, गफूर अली सिमरिया ताल डबरा, हीरेन्द्र जाटव पिछोर तिराहा, डबरा, मनीष जाटव हुरावली और परवेन्द्र घोरपड़ें, भीम आर्मी ब्लॉक प्रमुख डबरा आदि गिरफ्तार किया गया।