बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 12 फरवरी से, वेब कैमरों की निगरानी में होगा एग्जाम।

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जा रही बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन बुधवार से किए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 6 मार्च है, जबकि विलंब शुल्क के साथ 11 मार्च तक फॉर्म जमा होंगे। 8 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा और 11 मई को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। काउंसलिंग एक जून से शुरू होगी। 


यह जानकारी लखनऊ विवि. के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और बीएड प्रवेश समन्वयक प्रो.अमिता बाजपेयी ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों को दी। प्रो. बाजपेयी ने बताया कि प्रदेश भर के कॉलेजों में बीएड की करीब दो लाख सीटें हैं। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1500 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के लिए 750 रुपये फीस निर्धारित की गई है।

सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए विलंब शुल्क 500 रुपये और एससी-एसटी के लिए 250 रुपये है। 15 शहरों में दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या अभ्यर्थियों के हिसाब से तय होगी। अभ्यर्थियों को दोनों प्रश्नपत्रों  की परीक्षा देना अनिवार्य है। प्रवेश परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की  निगरानी में होगी। इससे लखनऊ विश्वविद्यालय से किसी भी परीक्षा केंद्र की जानकारी ली  जा सकेगी।