आगरा। प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री दारा सिंह चौहान ने आगरा के कीठम स्थित सूर सरोवर पक्षी विहार का विकास कराने का वादा किया है। वन मंत्री रविवार को वेटलैंड दिवस (आर्द्रभूमि दिवस) के अवसर पर यहां आयोजित बर्ड फेस्टिवल में हिस्सा लेने आए थे।
वन मंत्री दारा सिंह ने यूपी बर्ड फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर एमएसएमई राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह और वन राज्य मंत्री अनिल शर्मा भी मौजूद रहे। इन्होंने वन्य जीवों की फोटो और बर्ड रिंगिग प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इसके बाद तीनों मंत्रियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। पत्रकारों से बात करते हुए वन मंत्री दारा सिंह ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ईको टूरिज्म को बढ़ावा देना है। कीठम झील का विकास कराया जाएगा ताकि यहां ज्यादा सैलानी आएं। जल्द ही इस पर योजना बनेगी।
यूपी बर्ड फेस्टिवल में हजारों लोग आए। स्कूली बच्चों को बर्ड फेस्टिवल के प्रति जागरूक करने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ललित कला संस्थान के छात्रों ने भी पेंटिंग बनाई। प्रकृति की गोद में बसे परिंदों के संसार में आकर लोग मंत्र मुग्ध हो गए