बजट सत्र कल से, तैयारियों में जुटे सियासी दल, सीएए का मुद्दा भी गूंजेगा

लखनऊ। विधान मंडल  के 13 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के लिए सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुट गए हैं। विरोधी दलों ने सरकार को कानून-व्यवस्था सहित किसानों के मुद्दे पर घेरने की तैयारी की है। बसपा विधान मंडल दल की बैठक बुधवार शाम 5 बजे बुलाई गई है। कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक 13 फरवरी की सुबह 9.30 बजे होगी। सत्तारूढ़ भाजपा ने भी विपक्ष के हमलों से बचाव व जवाब देने का ताना-बाना बुनना शुरू कर दिया है।


भले ही नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) केंद्र सरकार का कानून हो, लेकिन इस मामले के यहां भी बजट सत्र में छाए रहने की पूरी संभावना है। जिस तरह पिछले दिनों इस कानून के विरोध में राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में आंदोलन में हिंसा हुई, कुछ स्थानों पर लोगों की मौतें हुईं।

साथ ही राजधानी में पिछले कई दिनों से धरना चल रहा है, इसे देखते हुए विपक्ष किसी न किसी रूप में इस मुद्दे को उठाकर सदन में भाजपा सरकार पर हमला बोलने की कोशिश करेगा। सरकार की तरफ से भी इस मुद्दे पर विपक्ष के हमलों का जवाब देने की कोशिश होगी।
बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा ने कहा भी कि सीएए के खिलाफ हुए आंदोलन में पुलिस व प्रशासन ने जगह-जगह ज्यादती की है। लोग शांतिपूर्ण आंदोलन कर विरोध दर्ज करा रहे थे, लेकिन पुलिस ने आंदोलनकारियों पर गोलियां चलाईं, जिससे कुछ लोगों की मौत भी हुई।