लखनऊ। बाबरी मस्जिद के बदले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में मिली 5 एकड़ जमीन लेने पर सुन्नी वक्फ बोर्ड 24 फरवरी को होने वाली बोर्ड की बैठक में अंतिम निर्णय लेगा। बोर्ड के सीईओ सैयद शोएब ने बताया अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। हालांकि बोर्ड के चेयरमैन जफर फारुकी पहले से ही मस्जिद के लिए जमीन लेने के पक्ष में हैं। बोर्ड के आठ सदस्यों में से 2 सदस्य जमीन लेने के पक्ष में नहीं हैं। बाकी के सदस्य चेयरमैन के फैसले के पक्ष में हैं।