नयी दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. केजरीवाल के साथ-साथ पार्टी के छह नेता ने भी शपथ ली जो कि उनके मंत्रिमंडल का हिस्सा बने हैं। खचाखच भरा हुआ हुए रामलीला मैदान में उप राज्यपाल अनिल बैजल ने अरविंद केंजरीवाल को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी. पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. केजरवाल के बाद सिसोदिया सहित छह अन्य मंत्रीयों ने शपथ ग्रहण किया।