नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अंबेडकर नगर, पटेल नगर और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली देश का चेहरा है और उस चेहरे को बिगाड़ने का काम केजरीवाल ने किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली केजरीवाल की नकारात्मक राजनीति से मुक्ति चाहती है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने शाहीन बाग में चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर भी आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग केजरीवाल की साजिश का हिस्सा है. केजरीवाल की शह के बगैर शाहीन बाग का धरना नहीं चल सकता था. शाहीन बाग के जरिये केजरीवाल मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करते हुए आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी श्री खुशी राम, पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश रत्न और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सुनील यादव के समर्थन में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ''जिस तरह केजरीवाल ने गरीबों के विरोधी काम किया है, गरीबों को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से वंचित रखा लेकिन दिल्ली की जनता इन सभी चीजो को समझती है और इस बार दिल्ली की जनता सकारात्मक राजनीती को अपना समर्थन देगी. केजरीवाल ने जो झूठे वादे दिल्ली की जनता से किये थे, उन वादों पर वो कोई काम नहीं कर पाए, उनकी जो नकारात्मक राजनीती है उससे दिल्ली की जनता मुक्ति चाहती है.''
त्रिवेंद्र रावत ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा की शाहीन बाग केजरीवाल की साजिश का हिस्सा है, केजरीवाल की शह के बगैर शाहीन बाग का धरना नहीं चल सकता था, शाहीन बाग के जरिये केजरीवाल मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं लेकिन मुस्लिम समाज में भी जागरूकता है. जिस तरह पीएम मोदी ने तीन तलाक कानून हटाया, आर्टिकल 370 को हटाया, आज उस कारण मुस्लिम महिलाओं में भी जागरूकता आई है. केजरीवाल के नाटक के झांसे में दिल्ली की जनता नहीं आयेगी और 8 फरवरी को इस नाटक का अंत करते हुए दिल्ली में कमल का बटन दबाकर बीजेपी की सरकार बनाएगी.