अलीगढ। अलीगढ़ के शाहजमाल ईदगाह के सामने नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में जारी धरना प्रदर्शन में हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं। पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया है। भीड़ को तितर-वितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए हैं। बता दें कि रविवार दोपहर प्रदर्शनस्थल पर करीब 8000 लोग जुट गए। महिलाओं, बच्चों और पुरुषों की टोलियां नारेबाजी करते हुए क्षेत्र में घूम रही हैं।
वहीं ऊपरकोट कोतवाली के सामने भी धरना प्रदर्शन जारी है। वहां भी लगातार सरकार विरोधी नारेबाजी की जा रही है। पुलिस के समझाने पर बार-बार टकराव के हालात बन रहे हैं। दिल्ली गेट और ऊपरकोट थाना क्षेत्र के मुस्लिम इलाकों के सभी बाजार बंद हैं। करीब 12:30 बजे सब्जी मंडी इलाके के दुकानदारों को भी धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान करते हुए बाजार बंद करा दिया गया है।
खैर बाईपास पर नादा पुल के पास महिलाओं और पुरुषों के एक गुट ने जाम लगा दिया है। इधर, भीम आर्मी द्वारा भारत बंद के आह्वान का भी असर मिलाजुला देखने को मिल रहा है। दिल्ली गेट और ऊपरकोट इलाके में सुबह से जारी जुलूस प्रदर्शनों में भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी शामिल रहे। पूरे हालात पर नजर रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से हर एक घंटे की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है।