अखिलेश यादव ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को दी बधाई, बोले- काम बोलता है

 लखनऊ।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली में मतदान के दौरान ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई दे दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के अभूतपूर्व कल्याण और विकास की निरंतरता की शुभकामनाएँ!




उन्होंने ट्वीट में हैशटैग काम बोलता है का प्रयोग किया है। बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर शाम छह बजे मतदान खत्म हो गया है। अनुमानों में आम आदमी पार्टी की जीत की भविष्यवाणी की जा रही है।



बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी। अरविंद केजरीवाल इस बार 70 में से 70 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं।