ऐसी कौन सी औषधि जो गर्भावस्था की सभी समस्याओं का नाश करती है या उसके सेवन से कोई समस्या नजीदिक नहीं फटकती है।
आधा चम्मच मुलेठी चूर्ण एक कप दूध और एक कप पानी मिलाकर उबाले एक कप रहने तक व मिश्री मिलाकर सुबह शाम पीलाये नियंमित नौ माह इसके सेवन से या हर माह 7 दिन सेवन से नौ माह तक कोई भी समस्या नहीं उतपन्न होती है व सामान्य प्रसव ही होता है।
इसी पेय में समस्या बढ़ने पर नीचे लिखे अन्य औषधि को मिलाकर सेवन करें
खाँसी ज्यादा होने पर इसमे दो चुटकी कालीमिर्च मिलाये
कब्ज होने पर चौथाई चम्मच सौठ या त्रिफला
वजन न बढ़ने पर आधा चम्मच से एक चम्मच घी या शतावरी चूर्ण
खून की कमी होने पर 8 10 दाने किशमिश
*उल्टी या दस्त होने पर चौथाई चम्मच सौफ या जीरा*
बुखार होने पर तुलसी के पत्ते का रस आधा चम्मच मिलाएं
जुकाम होने पर हल्दी चूर्ण दो तीन चुटकी जरूर मिलाएं
बदन दर्द होने पर तेल की मालिश ही सर्वोत्तम उपचार
खुजली होने पर नारियल तेल या एलोवेरा या पुदिना या धनिया या निम्बू या तुलसी के रस में कपूर मिलाकर लागये
गर्भावस्था में आयरन कैल्शियम की रसायनिक औषधीय के सेवन कर उसके दुष्प्रभाव बचे रहना चाहते हैं व आप चाहती हैं कि बच्चा बुद्धिमान शक्तिशाली जीवन मे बने तो आप को नियंमित एक गेहुँ के दाने के बराबर चुना एक कप अनार के जूस सम्भव हो तो अन्यथा दूध छोड़कर किसी भी तरल पेय में शाम से पहले सेवन जरूर करें अगर पथरी की शिकायत हो तो चुने का उपयोग न करें चुने की जगह पर अन्य आयुर्वेदिक औषधि का सेवन करें चिकित्सक के परामर्श के अनुसार अन्यथा दूध दही केला दाल व अन्य मौसम के फल सब्जी नियंमित सेवन करें।