अब जीते जी देख सकूंगा ‘श्रीराम जन्मभूमि’ पर मंदिर : कल्याण

 लखनऊ। अयोध्या आंदोलन के नायकों में शुमार पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने राम जन्मभूमि स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि करोड़ों लोगों की वर्षों की इच्छा पूरी हो गई। ट्रस्ट की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा मुख्यममंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि वर्षों की साध पूरी हो गई। अब अपने जीते जी ‘श्रीराम जन्मभूमि’ स्थल पर प्रभु श्रीराम का मंदिर देख सकूंगा।



प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से मंदिर निर्माण को ट्रस्ट की घोषणा के बाद कल्याण सिंह ने बुधवार को कहा कि ट्रस्ट में दलित समाज के व्यक्ति को सदस्य बनाने का फैसला उचित है। लेकिन, पिछड़े समाज के भी किसी व्यक्ति को भी ट्रस्ट में स्थान दिया जाना चाहिए ताकि मंदिर से पिछड़ों के जुड़ाव को भी सम्मान देने का संदेश जाए और हिंदू समाज के सामाजिक समरसता का भाव प्रमाणित हो। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जातियां सब की सब भगवान राम की भक्त हैं।


सजा पर कोई पश्चाताप नहीं


अयोध्या में ढांचा ध्वंस मामले में न्यायालय से एक दिन की सजा पाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री ट्रस्ट की घोषणा पर काफी गद्गद दिखे। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि रामलला के जन्मस्थान पर मंदिर के लिए एक नहीं जीवन भर के लिए जेल में रहने को तैयार हूं। राम मंदिर के लिए एक नहीं सैकड़ों सत्ता कुर्बान कर सकता हूं। इसलिए अब जब मंदिर बनने जा रहा है तो मुझसे ज्यादा खुशी किसको होगी।  

उन्होंने उम्मीद जताई कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर’ उनके जीवन काल में बनकर तैयार हो जाएगा और वह अयोध्या जाकर वहां दर्शन कर जिंदगी की सबसे बड़ी अभिलाषा पूर्ण कर सकेंगे।