आपके शरीर में पहुंच रहा है कम मैग्नीशियम, इन 6 लक्षणों से जानिए

आपके शरीर में पहुंच रहा है कम मैग्नीशियम, इन 6 लक्षणों से जानिए


आपके शरीर में मैग्नीशियम की जरूरत उतनी ही है जितनी किसी अन्य विटामिन या मिनरल की होती है।  मैग्नीशियम की सही मात्रा शरीर में पहुंचने पर आपके मसल्स और नर्वस सिस्टम स्वस्थ रहते हैं। हार्ट के फंक्शन ठीक से होते हैं और हड्डियां मजबूत रहती हैं। मैग्नीशियम से आपके शरीर में ग्लूकोज सही मात्रा में रहता है। इसके होने से ही शरीर में सही मात्रा में प्रोटीन और ऊर्जा बनती रहती है। आपको मैग्नीशियम की जरूरत करीब 300 बायोकेमिकल रिएक्शन के लिए होती है। 


 आपके शरीर में मैग्नीशियम की सही मात्रा नहीं पहुंचने पर ये 6 लक्षण सामने आने लगते है। आप इन्हें नजरअंदाज न करें। जानिए ऐसे इशारे जो बता देंगे आपके शरीर को नहीं मिल रहा पर्याप्त मात्रा में मैग्नीशियम।  
1.  #एनर्जी_की_कमी : मैग्नीशियम की कमी से आपको एनर्जी की कमी महसूस होगी। आपको आराम करने के बाद भी थकावट लगती रहेगी
2. #पैर_मुड़ना_और_नसों_में_खिंचाव : मैग्नीशियम आपके मसल्स के फंक्शन का नियंत्रण करता है। मसल्स का बढ़ना, सिकुड़ना और उन्हें आराम देने को नियंत्रित करता है। मैग्नीशियम की कमी से आपको पैरों की नसों में खिंचाव और मुड़ने की समस्या हो सकती है।  
3. #बार_बार_सिरदर्द_होना : आपको बार-बार होने वाले सिरदर्द का कारण समझ नहीं आ रहा? मैग्नीशियम की कमी इसका कारण हो सकती है। मैग्नीशियम की कमी से आपके शरीर में सेरोटोनिन का बनना कम हो जाता है। इससे मस्तिष्क को सही मात्रा में खून नहीं पहुंच पाता।  
4. #नींद_की_कमी : मैग्नीशियम की कमी से आपको कम नींद आने लगती है। मैग्नीशियम की कमी से स्ट्रेस हो सकता है, दिल की धड़कने बढ़ सकती है और आपको सोने में मुश्किल आ सकती है
5. #तेज_आवाज_स_तकलीफ : यूं तेज आवाज किसी को भी सहन नहीं होती लेकिन मैग्नीशियम की कमी आपको ज्यादा ही सेंसिटिव बना देती है। कम मैग्नीशियम के कारण आपका नर्वस सिस्टम कमजोर हो जाता है और आप अधिक सेंसिटिव हो जाते हैं।  
6. #कब्ज_होना : सिर्फ आपकी डाइट में फायबर की कमी नहीं बल्कि मैग्नीशियम की कमी से भी आपका हाजमा बिगड़ सकता है। आपको इस बात पर भरोसा तब होगा जब आपको पता चलेगा कि हाजमे की अधिकतर दवाओं में मैग्नीशियम होता है। 
इन #हर्बल से इसे #दूर कर सकते है