विश्व शांति के लिए महामहोत्सव का शुभारंभ, मुनि ने कहा-अहंकार से रहो सावधान

बागपत l जनपद के बडौत कस्बे में श्री 1008 मुनि सुव्रतनाथ मज्जिनेंद्र जिन-बिम्ब पंचकल्याणक प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का विधि विधान से शुभारंभ हुआ। नान्दी मंगल अनुष्ठान से महोत्सव की शुरुआत की गई। नगर में जगह- जगह यात्रा का लोगों ने अभिनंदन किया।


 पहले दिन मंगल घटयात्रा महोत्सव, भूमि शुद्धि, श्री जिन स्थापना, ध्वजारोण, चित्र अनावरण और दीप प्रज्जवनल किया गया। वहीं दोपहर बाद सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा, श्री जिनाभिषेक, सायंकाल आरती, शास्त्र सभा, गर्भकल्याणक व नाटकीय उत्सव के कार्यक्रम हुए।


यह महामहोत्सव 25 से 30 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद भूमि शुद्धि और श्री जिन स्थापना होगी। तदोपरांत ध्वजारोहण, मंडप उद्घाटन, चित्र अनावरण, दीप प्रज्ज्वलन व मंगल कलश स्थापना, आचार्य निमंत्रण व उपाध्याय मुनि की धर्मसभा होगी।


आचार्य श्री 108 धर्मसागर महाराज नसियां कमेटी के अध्यक्ष पंकज जैन, उपाध्यक्ष सुनील जैन, महामंत्री अजय जैन और मंत्री राकेश जैन ने बताया कि उपाध्याय गुप्ति सागर जी महाराज ने प्रवचन किया। मुनि ने कहा कि अहंकार से सावधान रहो। दिगंबर जैन मंदिर के मैदान में अजमेर और कोलकाता के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया 180 फीट लंबा व 80 फीट चौड़ा पंडाल विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।