जम्मू। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कठुआ के डुग्गर ब्लॉक से ब्लॉक से लेकर गुलमर्ग तक हुई ताजा बर्फबारी और बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। श्री माता वैष्णो देवी के भवन, भैरो घाटी सहित त्रिकुटा पहाड़ियों पर सोमवार की रात से ही हल्की बर्फबारी के साथ बारिश होती रही। खराब मौसम से कटड़ा-सांझीछत चॉपर सेवा ठप रही।
उधर जवाहर टनल के बाहर बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग छह घंटे बंद रहा। जोजीला पास पर बर्फबारी से श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है। राजोरी और पुंछ को शोपियां से जोड़ने वाला मुगल रोड भी बंद चल रहा है।
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार की शुरुआत बारिश और बर्फबारी के साथ हुई। जम्मू शहर समेत सभी मैदानी इलाकों में दिन भर बारिश होती रही। कश्मीर के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी से शीतलहर बढ़ गई है। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में भी सुबह हल्की बर्फबारी के बाद दिनभर बारिश होती रही। यहां दिन का तापमान सामान्य से 3.9 डिग्री गिरकर 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा। कश्मीर के सभी जिलों में दिन के तापमान में सामान्य से 3-5 डिग्री तक गिरावट आई है। डोडा, भद्रवाह, उधमपुर, रामबन, राजोरी, पुंछ जिलों में भी मैदानी इलाकों में बारिश के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हुई।