उन्नाव में युवक पर युवती ने फेंका तेजाब, लखनऊ रेफर किया गया; आरोपी लड़की हिरासत मे ।

 


उन्नाव. 
उन्नाव में एक युवक पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। यहां युवती ने युवक पर तेजाब फेंक दिया। जख्मी युवक को लखनऊ रेफर किया गया है। हालांकि पुलिस ने अभी तेजाब फेंकने की पुष्टि नहीं की है। आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया गया है। युवती द्वारा हमले का कारण स्पष्ट नहीं है। लेकिन आशंका है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है 


पुलिस ने बताया कि घटना मौरावां की है। पीड़ित युवक का नाम रोहित यादव है। उसकी इलाके में दूध डेयरी है। आरोपी युवती का नाम मुनीर (20)है। उसका घर डेयरी के सामने ही है। सोमवार शाम को जब रोहित दुकान की सफाई कर रहा था, उसी वक्त युवती ने पीछे से उस पर एसिड फेंक दिया। पूछताछ में पता चला है कि रोहित और युवती पिछले कई महीने से एक दूसरे से बात करते थे।


मौरावां थानाध्यक्ष राजेंद्र रजावत ने बताया कि युवती को हिरासत में ले लिया गया है। उसके परिजन को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। प्रथमदृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लगता है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल लगाया गया है।