श्रीलंका के प्रधानमंत्री राजपक्षे सात फरवरी को आएंगे भारत, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

 नई दिल्ली। श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे पांच दिवसीय दौरे पर सात फरवरी को भारत आएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यह जानकारी दी। रवीश कुमार ने कहा कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे 8 से 11 फरवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। वह 7 फरवरी को भारत आएंगे। 8 फरवरी मुख्य दिवस होगा जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे।


दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद श्रीलंका के पीएम वाराणसी, सारनाथ, बोधगया और तिरुपति की यात्रा करेंगे। नवंबर 2019 में पदभार संभालने के बाद यह उनका भारत का पहला दौरा होगा। इससे पहले राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे पदभार ग्रहण करने के बाद पहली विदेश यात्रा पर भारत आए थो और उन्होंने पीएम मोदी के साथ वार्ता की। पिछले हफ्ते विदेश मंत्री दिनेश गुणावर्धने ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ वार्ता की थी।

एक को छोड़कर, सार्क के सभी देशों से अच्छे संबंध


विदेश मंत्रालय एक बार फिर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर हमला किया है। रवीश कुमार ने कहा कि हमारे दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के सभी देशों के साथ अच्छे संबंध हैं, सिर्फ एक देश को छोड़कर। उन्होंने कहा, जब आप सीमापार से आतंकवाद भेजते हैं तो क्षेत्रीय सहयोग पर इसका प्रभाव पड़ता है