शरीर को ताकत प्रदान करता है अतिबला का बीज

शरीर को ताकतवर बनाने के लिए और धातु पौष्टिक जितनी भी औषधियां आयुर्वेद में बतलाई गई है। उन सभी में अतिबला अपना एक प्रधान स्थान रखती है।


अति बला के फल, पत्ते, जड़, छाल और बीज लगभग पूरे पंचांग को औषधीय रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
परंतु ताकत के मामले में इसके बीजों को और इसकी जड़ को ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
आयुर्वेद में भी इसके बीजों का इस्तेमाल और जड़ का इस्तेमाल सर्वप्रथम बताया है।


इसके बीजों की मात्रा एक चम्मच से दो चम्मच तक गुनगुने दूध के साथ लेने की हिदायत दी जाती है।अर्थात आप पांच से 10 ग्राम तक इसके बीजों के चूर्ण की मात्रा अपने शरीर के अनुसार ले सकते हैं।


वैसे तो आप इसके बीज के चूर्ण को किसी भी समय ले सकते हैं परंतु हमने देखा कि इसके बीजों के चूर्ण को अगर आप रात को सोने से पहले खाना खाने के 2 घंटे बाद दूध के साथ लेते हैं तो यह अपना चमत्कारिक असर कुछ ही दिनों में दिखा देते हैं।


महीने भर इसके बीजों के चूर्ण को खाने से आपकी दुर्बलता, शीघ्रपतन, नपुंसकता, स्वपनदोष और वीर्य विकार मैं आश्चर्यजनक लाभ आपको देखने को मिलेंगे।