लखनऊ के हुसैनाबाद स्थित घंटाघर के समक्ष बीते शुक्रवार से नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में चल रहा महिलाओं का शांतिपूर्वक प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी है।
इससे पहले सोमवार को एक तरफ जहां घंटाघर पार्क नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में नारों से गूंजता रहा तो दूसरी तरफ सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा माहौल में गर्मी पैदा कर रहा है।
महिलाओं के बुलंद हौसले 18 डिग्री तापमान में कम नहीं हुए। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं कड़ाके की ठंड में रात-रातभर डटी हुई हैं। सोमवार देर रात महिलाओं ने मोमबत्ती जलाकर नारेबाजी की।
वहीं, गोमतीनगर पुलिस टेंट-तंबू उखाड़ कर ले गई। आरोप है कि महिलाओं से बदसलूकी की गई। वीडियो बना रही कुछ महिलाओं और युवतियों के मोबाइल फोन छीन लिए गए।