संजय राउत का कांग्रेस पर हमला- 'विरोधी दो दिन अंडमान जेल में रहें, तब सावरकर को समझेंगे

शिवसेना सांसद संजय राउत ने वीर सावरकर को लेकर फिर एक बार कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग वीर सावरकर का विरोध करते हैं वे किसी भी विचारधारा या पार्टी से हों। उन्हें अंडमान के सेल्यूलर जेल में दो दिन रहने दें। जहां सावरकर को बंधक बनाया गया था। तब उन्हें उनके बलिदान और उनके योगदान का अहसास होगा।


बता दें कि सावरकर को लेकर कांग्रेस के सेवा दल की किताब के किए गए दावे पर भी संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। संजय राउत ने कहा था कि सावरकर महान थे और महान रहेंगे। जो लोग उनकी देशभक्ति पर सवाल उठा रहे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं, उनके दिमाग में गंदगी भरी है।

शिवसेना ने झाड़ा पल्ला

वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत के इस बयान से शिवसेना ने किनारा कर लिया है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि संजय राउत ने जिक्र किया था कि उन्होंने किस संदर्भ में अपनी बात रखी थी। शिवसेना और कांग्रेस गठबंधन बेहद मजबूत है और हम राज्य के विकास के लिए एक साथ आए हैं। संजय राउत का बयान निजी है। हमें इतिहास के बजाय वर्तमान के मुद्दों पर बात करनी चाहिए।

राउत के बयान का करता हूं स्वागत: रंजीत सावरकर 

सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा, 'मैं संजय राउत के बयान का स्वागत करता हूं। अतीत में भी शिवसेना ने सावरकर की मानहानि का आक्रामक विरोध किया है। मुझे उम्मीद है कि शिवसेना अब कांग्रेस नेताओं को सावरकर का विरोध न करने के लिए मनाएगी। असल में यह राहुल गांधी को एक सलाह है क्योंकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बात को दोहराते हैं। संजय राउत ने राहुल गांधी को गोवा और अंडमान जाने के लिए कहकर हिम्मत दिखाई है। यह अपने आप में स्पष्ट संदेश है।'

बेलगाम सीमा मुद्दे पर बोले संजय राउत- मैं वहां जाऊंगा

संजय राउत ने बेलगाम सीमा मुद्दे पर कहा कि पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और रोहिंग्या भारत में प्रवेश कर सकते हैं लेकिन महाराष्ट्र का कोई व्यक्ति बेलगाम (कर्नाटक) नहीं जा सकता है? ये गलत है। हम सब भारतीय हैं। मैं वहां जाऊंगा और लोगों से मिलूंगा और कार्यक्रमों में जाऊंगा, उनको रोकने नहीं दूंगा।