पीएम की रैली में बागपत जिले से भाग लेंगे हजारों लोग: धामा

बागपत । जिला पंचायत कार्यालय परिसर में भाजपाइयों की बैठक में विधायक योगेश धामा ने कहा कि मेरठ में 22 जनवरी को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में बागपत से हजारों लोगों को ले जाया जाएगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी। विधायक ने कहा कि इस रैली में उमड़ने वाली भीड़ से उन विपक्षी दलों को जवाब मिल जाएगा जो नागरिकता संशोधन कानून पर लोगों को गुमराह करने में लगे हैं।


उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी के खिलाफ नहीं है। नागरिकता संसोधन कानून नागरिकता लेने के लिए नहीं बल्कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंग्लादेश के पीड़ित हिदुओं, सिखों, जैन, बौद्ध समेत छह वर्गों के लोगों का नागरिकता देने को बना है। विधायक ने कहा कि पीएम मोदी व सीएम योगी की सरकार ने जितना काम गरीबों, किसानों, व्यापारियों, छात्रों, युवाओं समेत समाज के तमाम वर्गों के लिए किया है उतना किसी सरकार में नहीं हुआ है।