पाकिस्तान ने भारत को धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर वो यहां नहीं खेलेंगे तो हम भी वहां खेलने नहीं जाएंगे

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ एक्जक्यूटिव ऑफिसर यानी सीईओ वसीम खान ने धमकी भरे अंदाज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत नहीं भेजने की बात कही। उन्होंने कहा कहा कि अगर भारत ने अपनी टीम को इस साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं भेजा तो हम भी अपनी टीम को भारत में अगले साल यानी 2021 में होने वाले टी 20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए नहीं भेजेंगे।


बता दें कि इस साल एशिया कप का आयोजन सितंबर में किया जाएगा जो 50-50 की जगह 20-20 प्रारूप में खेेला जाएगा। वसीम खान ने कहा कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो हम भी वहां 2021 में होने वाले टी 20 विश्व कप में हिस्सा लेने से मना कर देंगे।