पाक का सीजफायर उल्‍लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

श्रीनगर। पाकिस्‍तान ने शनिवार को एक बार फिर से सीजफायर उल्‍लंघन (Ceasefire Violation) किया है। पुंछ जिले के मेंढर सेक्‍टर में सीमा नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाक की ओर से सीजफायर उल्‍लंघन किया गया जिसका भारतीय सेना (Indian Army)  ने मुंहतोड़ जवाब दिया।


इस साल के पहले दिन भी पाकिस्‍तान अपनी करतूत से बाज नहीं आया और 1 जनवरी की रात पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के मोर्टार  (Mortar)  से गोले बरसाए। उस वक्‍त भी सक्रिय भारतीय सेना ने फुर्ती दिखाई और मुंहतोड़ जवाब दिया।


उल्‍लेखनीय है कि पिछले 16 सालों के दौरान किए गए सीजफायर उल्‍लंघन की घटनाएं सबसे अधिक वर्ष 2019 में हुई। पिछले साल 3,200 से भी अधिक बार या कह लें एक दिन में औसतन 9 बार पाकिस्‍तान ने इस तरह की नापाक करतूत को अंजाम दिया। इनमें से 1,565 सीजफायर उल्‍लंघन की घटनाएं भारत सरकार द्वारा जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 (Article 370) हटाने व इसे केंद्र शासित (Union Territories) प्रदेश बनाने के बाद यानि अगस्‍त 2019 से अब तक हुई।