मेरठ में दो परिवारों को बंधक बनाकर डाका डाला

मेरठ l परतापुर थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। यहां हर रोज मोबाइल लूट और चोरी जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बार बदमाशों ने बराल परतापुर और महरौली गांव में दो परिवारों को बंधक बनाकर डाका डाला है। इन घटनाओं के बाद दोनों गांव के लोगों में दहशत बनी हुई है। वहीं सूचना मिलने पर एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह मौके पर पहुंचे हैं।


एसपी सिटी का कहना है कि अभी जांच की जा रही है। बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी सिटी ने पीड़ित परिजनों को कार्रवाई का पूरा आश्वासन दिया है। हालांकि परिजन काफी दहशत में है।
बता दें कि शुक्रवार देर रात आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश बराल परतापुर गांव में मिंटू के घर में घुस गए और परिवार के सभी लोगों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद उनके हाथ पैर बांधकर घर में रखे लगभग सात हजार रुपए और एक सोने की चेन और सोने के कुंडल सहित कीमती सामान लूटकर फरार हो गए।
इसके बाद बदमाशों ने बराल परतापुर गांव के ही रहने वाले नरेश के घर धावा बोला और नरेश के मकान का दरवाजा तोड़ दिया। जैसे ही दरवाजा टूटने की आवाज ग्रामीणों को लगी वे बदमाशों का पीछा करने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान ग्रामीणों को आता देख हथियारबंद बदमाश वहां से भाग निकले। अब गांव में दहशत का माहौल है।