मेरठ कंकरखेड़ा की रहने वाली एक महिला ने एसपी क्राइम को प्रार्थना पत्र देकर दो पड़ोसियों को पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया। एसपी क्राइम ने मामले की जांच शुरू कराई है।
यह है मामला
कंकरखेड़ा की रहने वाली महिला ने दो दिन पहले ही गौरव और काकू को मारपीट के मामले में जेल भिजवाया था। दोनों जमानत पर छूटकर आ गए हैं। महिला का आरोप है कि दोनों ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया किसी तरह महिला बच गई। तेजाब की बोतल महिला के ऊपर नहीं गिर पाई। महिला ने मामले की तहरीर कंकरखेड़ा पुलिस को दी पुलिस ने अभी तक भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। बुधवार को पीड़िता एसएसपी ऑफिस पर एसपी क्राइम से मिली और दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत की एसपी क्राईम रामराज ने बताया की महिला की शिकायत पर कंकरखेड़ा स्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं।