किसी भी पानी को शुद्ध करने का उपाय

 


किसी भी पानी को शुद्ध करने (गन्दी नदी का हो या RO का) और ऊर्जा लाने का उपाय, 20 लीटर पानी मे 21 पत्ते श्यामा तुलसी, 11 पत्ते मरुआ मद्रासी तुलसी, आधा चम्मच चूना, एक चम्मच गौमय भस्म(लकड़ी के बर्तन में देशी गाय का गौबर लेकर सुखाकर देशी गाय का घी डालकर जलाने पर गौमय भस्म बनती है), आधा चम्मच गंगाजल, एक फिटकरी 7 बार दाएं और 7 बार बाए पानी मे घुमाकर बाहर निकाल ले, 30 मिनट बाद पीने लायक तैयार है, 2 दिन में ही शरीर मे परिवर्तन दिखेंगे इस पानी को पीने के बाद l